
publicuwatch24.-रायपुर। यातायात जागरूकता अभियान की कड़ी में कचहरी चौक स्थित राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 10.10.2025 को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी थी। आज शास्त्री चौक में राष्ट्रीय विद्यालय के 60 छात्र-छात्राओं द्वारा अपने खेल शिक्षक व यातायात पुलिस के प्रशिक्षक टीकेलाल भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा के साथ यातायात नियम लिखे तख्ती लेकर शास्त्री चौक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने सड़क पर उतरे।
सिगनल में रूकने वाले वाहन चालकों को यातायात नियम दिखाकर पालन करने की समझाईश दी गयी। बच्चों ने दोपहिया चालकों से हेलमेट लगाने व चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। स्टैंड वाली तख्तियों में रांग साइड वाहन न चलाए, दोपहिया चलाते समय हेलमेट धारण करें, नशे की हालत में वाहन न चलाए, सीट बेल्ट अवश्य लगाए, बिना लायसेंस वाहन न चलाये, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करें, सिगनल का पालन करें इत्यादि संदेश लिखे हुए थे। छात्र-छात्राओं ने शास्त्री चौक में 02 घंटे तक लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान यातायात थाना शारदा चौक से सउनि टीकाराम सागर, आरक्षक रामशरण क्षत्रिय एवं अन्य टीम उपस्थित थे।
अपील रायपुर पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि सड़क पर आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाए। यातायात नियम आपकी सुविधापूर्वक व सुरक्षित आवागमन के लिए बनाये गये है। शहर के विभिन्न मार्गों में आईटीएमएस के कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही असुविधा का कारण बन सकती है। त्यौहार का समय है मुख्य बाजार क्षेत्रों में भीड़भाड़ रहना स्वभाविक है, असुविधा हो सकती है। कृपया खरीददारी करने नही जा रहें हो, गंतव्य की ओर जाना है तो अन्य मार्गों का उपयोग कर आवागमन करें। रायपुर पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा हेतु तत्पर है।