
Publicuwatch24.com-खैरागढ़। छुईखदान पुलिस ने नगर के सोनी ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में हुए चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात एवं अन्य सामान बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है।
यह चोरी 8 और 9 अक्टूबर की रात सोनी ज्वेलर्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में हुई थी। अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर लगभग 4 किलो चांदी के गहने, चांदी का सिक्का, पायल और देवी-देवताओं की मूर्तियां सहित कई आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए थे।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी प्रहलाद निषाद और एक नाबालिक को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, मास्टरमाइंड नाबालिक ही था, जिसने पूरी योजना बनाई। वहीं, एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।