
Publicuwatch24.com-बिलासपुर। जिले में एक अनोखी और रोमांचक प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींचा है, जहां 75 वर्षीय दादूराम गंधर्व ने 45 वर्षीय आरती त्रिवेदी से प्रेम विवाह किया, और यह जोड़ी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। महज आठ दिनों की मुलाकात में जन्मा यह प्यार इतनी गहराई तक पहुंचा कि बात शादी तक जा पहुंची।
दादूराम की पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने जीवन में अकेलेपन को महसूस किया, और जब आरती की नजर उन पर पड़ी तो बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे एक सच्चे प्रेम में बदल गई। बीते गुरुवार को दोनों ने सात फेरे लिए और अब करवा चौथ के दिन आरती ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखा है। इस शादी में खास बात यह रही कि दादूराम का पूरा परिवार – बहू, नाती-पोते – नई दुल्हन आरती का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं, और यह अनोखा रिश्ता सबके लिए एक मिसाल बन गया है कि प्यार उम्र नहीं देखता।