
publicuwatch24.-बलौदाबाज़ार। दाऊ कल्याण सिंह जी के गांव तरेंगा (भाटापारा) से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।श्री अग्रवाल ने इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर उन्होंने 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 33/ 11 किलोवॉट विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा अग्रवाल ने तरेंगा में धान खरीदी अहाता हेतु 20 लाख,सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख और प्राथमिक शाला तरेंगा में पेवर ब्लॉक हेतु 5 लाख रुपये की मंजूरी भी दी।सांसद अग्रवाल ने इस अवसर पर दाऊ जी की दानशीलता को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ की प्रगति में उनके योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के सिमगा, भाटापारा एवं बलौदाबाजार में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगितायें 7 से 11 अक्टूबर 2025 तक़ आयोजित की जायेंगी। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 25 दिसम्बर तक लगभग 13 विधाओं में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य खेल एवं फिट इंडिया का वातावरण बनाना तथा ग्रामीणों में खेल के प्रति उत्साह और रुचि पैदा करना है।
सांसद खेल महोत्सव में पुरुष एवं महिला वर्ग एवं 9 से 19 वर्ष एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें खो-खो, कुश्ती, बालीबॉल, भारोत्तोलन,तैराकी,शारीरिक सौष्ठव( बॉडी बिल्डिंग) शतरंज, फुगड़ी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्सा -कस्सी एवं रस्सी कूद खेल में प्रतियोगितायें होंगी। विकासखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में से प्रत्येक खेल से आयु वर्गवार महिला एवं पुरुष विजेता प्रतिभागी एवं दल का चयन किया जाएगा। तृतीय चरण में लोकसभा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड स्तर पर विजेता खिलाडी रायपुर लोकसभा क्षेत्र सांसद खेल महोत्सव 2025 में शामिल होंगे।