Thursday, 03 July 2025

आशिकी के चक्कर में हुआ एग्जाम में फेल तो गर्लफ्रेंड को करने लगा ब्लैकमेल, पहुंच गया जेल

मुंबई । महाराष्ट्र के औरंगाबाद  जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप अपना माथा पीट लेंगे। यहां एक मेडिकल स्टूडेंट आशिकी के चक्कर में पहले ही साल में फेल हो गया ।
फेल होने के बाद स्टूडेंट ने इसका सारा ठीकरा गर्लफ्रेंड पर फोड़ दिया और उससे पहले साल की दोबारा फीस भरने की मांग करने लगा। तंग आकर गर्लफ्रेंड ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी तो स्टूडेंट को जेल जाना पड़ा ।
छात्र पर वसूली और आपराधिक इरादे से धोखाधड़ी करने का आरोप है। बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी की पढ़ाई कर रहे आरोपी छात्र ने परीक्षा में फेल होने पर गर्लफ्रेंड से पढ़ाई की फीस भरने की मांग की थी। उसका कहना है कि गर्लफ्रेंड ने उसका ध्यान पढ़ाई से हटाया, जिससे वह फेल हुआ ।
आपको बता दें कि बीड जिले के रहने वाले छात्र ने बीएचएमएस कोर्स में साल 2018 में एडमिशन लिया था। पढ़ाई के दौरान मेडिकल की छात्रा से उसकी दोस्ती हो गई जिसके बाद उसकी पढ़ाई ठीक से न हो सकी और वो परीक्षा में फेल हो गया।
इससे उसका दाखिला दूसरे साल के कोर्स में नहीं हो सका। इस पर छात्र ने साथी मेडिकल छात्रा से उसका पहले साल की पढ़ाई की फीस अपने परिजन से मांगकर देने की मांग करने लगा ।
इस पर छात्रा उससे दूरी बनाने लगी तो छात्र उसे फोन और मैसेज करके परेशान करने लगा। इस पर प्रेमिका ने पुलिस में केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया ।

  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B
  • RO No 13259/132 "
R.O.NO. 13259/132

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed