
publicuwatch24.-जगदलपुर। जगदलपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, माँ दंतेश्वरी से प्रार्थना है कि सुरक्षा बलों को इतनी शक्ति दें कि 31 मार्च 2026 तक पूरा बस्तर क्षेत्र लाल आतंक से मुक्त हो सके। विश्व में सबसे लंबा चलने वाले 75 दिन के बस्तर दशहरे के मेले में आज मैं यहां आया हूँ। यह बस्तर दशहरा न केवल आदिवासी समाज के लिए, न केवल बस्तर के लिए, न केवल छत्तीसगढ़ और भारत के लिए, बल्कि पूरे विश्व में सांस्कृतिक रूप से अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण मेला है। इसके लिए मैं बस्तरवासियों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ। मैं पीएम मोदी की ओर से आप सभी बस्तरवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि 31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवादी न तो आपके विकास को रोक पाएंगे और न ही आपके अधिकारों से वंचित कर पाएंगे।
छत्तीसगढ़ शासन ने भारत की सबसे अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनाई है। सिर्फ एक महीने में 500 से अधिक नक्सलवादियों ने सरेंडर भी किया है। मैं बचे हुए सभी नक्सलवादियों से भी अपील करता हूँ कि वे सरेंडर करें। मैं सभी गाँव की जनता से भी कहना चाहता हूँ कि सभी नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें। जैसे ही आपका गाँव नक्सलमुक्त होगा, छत्तीसगढ़ शासन आपके गाँव के विकास के लिए एक करोड़ रुपये देगा। आज ‘मुरिया दरबार’, जहाँ बस्तर संभाग के सभी मुखिया उपस्थित थे, वहां जाकर मन आनंदित हो गया। 1874 से लेकर आज तक इस प्रकार की सक्रिय भागीदारी, न्यायिक व्यवस्था, आदिवासी संस्कृति को बचाने का चिंतन और जनसंवाद की ऐतिहासिक परंपरा वास्तव में एक वैश्विक धरोहर है।