
publicuwatch24.-रायपुर। दो जिलों में बड़ी चोरी हुई है, मनेन्द्रगढ़ में शातिर चोरों ने रेलवे कालोनी के घरों को अपना निशाना बनाया और यहाँ के तीन घरों में धावा बोलकर करीब तीन घरों से 50 लाख रुपये कीमत के आभूषण-जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी के तरीके से आशंका जताई जा रही है कि, इसे किसी संगठित चोरों के गिरोह ने अंजाम दिया है।
दूसरा कांकेर जिले के पखांजूर का है। यहाँ भी शातिर चोरो ने एक राजस्वा निरीक्षक और लोक निर्माण विभाग में पदस्थ अधिकारी के घर पवार धावा बोला है। शातिरों ने यहाँ से भी करीब 40 से 50 लाख रुपये कीमत के सोना-चांदी और 20 हजार रुपये नक्सा पर हाथ साफ़ कर दिया है। घटना थाना क्षेत्र के शुभ पल्ली और रामकृष्ण पल्ली पारा की है। बताया जा रहा है कि, चोरी के दौरान पीड़ित परिवार दुर्गापूजा में शामिल होने गया था। इसी दौरान मौका देख चोर घरों में दाखिल हुए और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।