
publicuwatch24.-धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में जिले में संचालित गुम मोबाइल वापसी अभियान लगातार उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है। इसी कड़ी में नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर गांधी मैदान, धमतरी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 108 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत लौटाए गए। इस अभियान के तहत अब तक पुलिस की विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों की मदद से 108 मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं, थाना स्तर पर की गई पूर्व कार्यवाहियों में अब तक 570 से अधिक मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस किए जा चुके हैं।
मोबाइल पाकर नागरिकों ने पुलिस के प्रति आभार जताया और इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। गुम मोबाइल वापसी अभियान - जनता के लिए बड़ी राहत मोबाइल फोन आज आम जीवन का अहम हिस्सा है। इसके गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि महत्वपूर्ण डाटा व दस्तावेज भी जोखिम में पड़ जाते हैं। धमतरी पुलिस ने इसे समझते हुए विशेष अभियान चलाया और नागरिकों को राहत पहुँचाई। एसपी श्री सूरज सिंह परिहार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा “किसी भी प्रकार के लालच में न आएँ और हमेशा जागरूक रहें। जब आप सतर्क होंगे तो न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि साइबर अपराध जैसी घटनाओं में भी भारी कमी आएगी। ना हम शिकार होंगे और ना ही किसी को शिकार बनने देंगे।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष सायबर सुरक्षा, यातायात नियम एवं नशा मुक्ति पर आधारित 100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों नागरिकों को जागरूक किया जा चुका है।