
publicuwatch24.-राजनांदगांव। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मूंदगांव में अब से करीब आधा घंटा पहले डीआई और बाइक में भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। डीआई चालक मौके से फरार हो गया है। जोरदार टक्कर के चलते डीआई गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं मौके पर बाइक सवार युवकों की जान चली गई। डोंगरगढ़ थाना से पहुंची पुलिस की सहायता टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गाडिय़ों की भिड़ंत में मृतकों का शव काफी वीभत्स हो गया है। टकराने की घटना के बाद डीआई भी कुछ दूर जाकर पलट गई। जबकि सडक़ के बीच क्षतिग्रस्त हो गई। डोंगरगढ़ पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृत युवकों की शिनाख्ती अब तक नहीं हुई है। डीआई चालक की पुलिस तलाश कर रही है।