
publicuwatch24.-जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के दौरान शुक्रवार 26 सितम्बर को फूल रथ की तीसरी परिक्रमा पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गई। इस भव्य आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत की।फूल रथ की तीसरी परिक्रमा शहर के जगन्नाथ मंदिर, गोल बाजार चौक, गुरु नानक चौक से होते हुए वापस दंतेश्वरी मंदिर तक की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उपस्थित रहे। यह परिक्रमा बस्तर दशहरा के महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है, जो माँ दंतेश्वरी और स्थानीय देवी-देवताओं के प्रति आस्था को दर्शाता है। फूल रथ में मां दंतेश्वरी के छत्र के विराजमान होते ही पुलिस के जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी।
परिक्रमा के दौरान जगदलपुर विधायक किरण देव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही बस्तर संभाग कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी मौजूद रहकर रथ खींचने वाले ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए तैनात पुलिस एवं प्रशासन की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह आयोजन बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय प्रशासन के सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो इस अनूठे पर्व को विश्व मंच पर पहचान दिलाता है।