
publicuwatch24.-महासमुंद। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित विशेष आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के धरती आबा योजना अंतर्गत चयनित 308 ग्रामों में आदि सेवा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी 308 ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों पर बुधवार को राजस्व विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र सहित नामांतरण, बंटवारा आदि राजस्व संबंधी आवेदनों को प्राप्त किया गया। इन प्रकरणों का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।
अभियान का उद्देश्य व्यक्ति मूलक, परिवार मूलक एवं सामुदायिक विकास के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित एवं संवर्धित करना है। इस अभियान के अंतर्गत इन ग्रामों के विकास हेतु ग्राम स्तर पर ही आदि सहयोगी एवं साथियों की टीम जो स्वयं अपने ग्राम एवं समुदाय के विकास हेतु अपनी सक्रिय भागीदारी देते हुए कार्य योजना बनाने का काम करेंगे। इसी अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व का आयोजन भी इन ग्रामों में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के द्वारा आदि सेवा केंद्रों पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पर्व के समापन अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले के सभी विभागों की भागीदारी से स्वच्छता अभियान, जल स्रोतों की साफ-सफाई, जनभागीदारी से सोख्ता निर्माण एवं आदि शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।