
publicuwatch24.-दुर्ग। बड़ी खबर सामने आई है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज सुबह महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद किया है, इस रकम के साथ चार व्यक्ति सवार थे, रकम बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी है है, अग्रिम कार्यवाही जारी है। हवाला रकम होने की आशंका जब्त करोड़ों कैश हवाला के होने की आशंका जताई जा रही है, फ़िलहाल गिरफ्तार 4 लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, मुख्य सरगना के बारे में पता लगाया जा रहा है, आखिर इतनी बड़ी रकम का मालिक कौन है और किसके पास ले जाकर छोड़ना था।