
publicuwatch24.-बलौदाबाजार। सेवा पखवाड़ा 2025 के अवसर पर गुरुवार को वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें संरक्षण की भावना विकसित करना रहा। प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मकता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
धमनी में स्वच्छता अभियान -धमनी ग्राम को ईको-पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित करने के प्रयासों के अंतर्गत स्थानीय समुदाय और वन विभाग द्वारा सेवा पर्व के अवसर पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।अभियान के अंतर्गत शिवालय एवं आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई तथा जंगल में बिखरे अपशिष्ट सामग्रियों को एकत्र कर निपटान किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने हेतु नियमित सफाई, चेतावनी पोस्टर और आगंतुकों को जागरूक करने की पहल की जाएगी।