रायपुर। ग्राउंड लेवल पर रहकर फील्ड रिपोर्टिंग करने वाले तमाम पत्रकारों का सम्मान यंग आर्म्स फाउंडेशन ने आज रायपुर में किया। ये वही पत्रकार हैं जो अपनी जान पर खेल कर कठिन परिस्थितियों में भी तथ्यों को उजागर करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल द्विवेदी जी ने बताया की सार्थक पत्रकारिता वह होती है जिसमें खबरों की तह तक जाना होता है,तथ्यों की पड़ताल करनी पड़ती है फिर सही तथ्यों को सामने रखा जाता है।
अगर हम बात करें पत्रकारिता में एआई के योगदान की तो यह एक धीमी जहर के समान है, जिस दिन से कोई पत्रकार अपनी पत्रकारिता के लिए एआई पर निर्भर होगा ,उसी दिन उसके अंदर की असल पत्रकार मर जाएगा।
विशेष अतिथि पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि यंग आर्म्स फाउंडेशन किस तरह ट्रू डायग्नोस्टिक के जरिए हजारों लोगों को डायग्नोस्टिक में घर पहुंच सेवा दे रहा है, 50% के डिस्काउंट रेट पर, वह भी क्वालिटी पर किसी तरह का कंप्रोमाइज किए बिना। उन्होंने आगे बताया कि पत्रकारों का सम्मान करके संस्था स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष नरेश मखीजा जी ने बताया की यंग आर्म्स फाउंडेशन हर साल सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए बहुत से प्रकल्पों पर काम कर रहा है।
संस्था की कोऑर्डिनेटर निलेश शाह जी ने फाउंडेशन के कार्यों पर प्रकाश डाला ।
व्यास पाठक जी ने इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करने में अपनी महिती भूमिका निभाई।
खबर वर्ल्ड मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
व्यास पाठक जी ने इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करने में अपनी महिती भूमिका निभाई।
सम्मान पाने वाले सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने जीवन पर , अपने पत्रकारिता के सफर पर प्रकाश डाला। संस्था ने निम्नलिखित पत्रकारों का सम्मान किया।
राहुल गोस्वामी ,विप्लव दत्त, निशा द्विवेदी ,वर्षा यादव ,अमित मिश्रा ,अखिलेश तिवारी ,संदीप शुक्ला ,सुमय,दीपक शुक्ला, छाया जायसवाल ,अभिनव सोनी, महेंद्र गोस्वामी, शंभू राही, प्रदीप नामदेव, गुलेश पाल ,सुमन पांडे ,मोनिका दुबे ,मनोज नायक, सरिता दुबे ,एवं प्रमोद मिश्रा।
इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर जतिन झरिया ,आनंद यादव तथा संदीप अग्रवाल थे।
प्रोग्राम का संचालन लक्ष्य चौरे जी ने किया। प्रोग्राम का कंक्लूजन संस्था के को -अध्यक्ष जतिन ठक्कर ने किया।
इस मीडिया अवार्ड 2025 में अनिल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष हेमंत यादव,डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, तथा पूर्व को -अध्यक्ष प्रसाद मेंहर एवं गौतम झा उपस्थित थे ।
सम्मान पाने वाले सभी पत्रकार बंधुओ ने अपने-अपने जीवन पर , अपने पत्रकारिता के सफर पर प्रकाश डाला। संस्था ने निम्नलिखित पत्रकारों का सम्मान किया।
राहुल गोस्वामी ,विप्लव दत्त, निशा द्विवेदी ,वर्षा यादव ,अमित मिश्रा ,अखिलेश तिवारी ,संदीप शुक्ला ,सुमय,दीपक शुक्ला, छाया जायसवाल ,अभिनव सोनी, महेंद्र गोस्वामी, शंभू राही, प्रदीप नामदेव, गुलेश पाल ,सुमन पांडे ,मोनिका दुबे ,मनोज नायक, सरिता दुबे ,एवं प्रमोद मिश्रा।
इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर जतिन झरिया ,आनंद यादव तथा संदीप अग्रवाल थे।
प्रोग्राम का संचालन लक्ष्य चौरे जी ने किया। प्रोग्राम का कंक्लूजन संस्था के को -अध्यक्ष जतिन ठक्कर ने किया।
इस मीडिया अवार्ड 2025 में अनिल वर्मा,पूर्व अध्यक्ष हेमंत यादव,डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, तथा पूर्व को -अध्यक्ष प्रसाद मेंहर एवं गौतम झा उपस्थित थे ।