
publicuwatch24.-जशपुर। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जशपुर में आश्रम बालिका गृह का निरीक्षण किया। संस्था में बच्चों की देखभाल, शिक्षा और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। राज्य सरकार का संकल्प है कि वंचित एवं निराश्रित बच्चों को सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य मिले। निरीक्षण में संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय पाए गए। अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित कि बच्चों की देखभाल और पोषण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। प्रत्येक बच्चे को अवसर मिले ताकि वे आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।हमारी सरकार का प्रयास है कि दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बने। इससे निराश्रित बच्चों को स्नेहमयी परिवार मिल सकेगा और वे गरिमा एवं आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकेंगे।