रायपुर। वकील से ठगी का मामला सामने आया है, आयुष अग्रवाल ने सरस्वती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, वो वकील है। 24 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। सामने वाले ने खुद को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस सेंटर का कर्मचारी बताया। कर्मचारी ने कहा कि गाड़ी का कार्बोरेटर खराब है, जिसे बदलना पड़ेगा। जिसके लिए उसने 13500 ऑनलाइन भेजने के लिए बोला। वकील के पैसे भेजने के बाद सामने वाले ने कहा कि, ट्रांजेक्शन फेल हो गया है। इस तरह उसने वकील से 2 बार झांसा देकर 26700 रुपए वसूल कर लिए।
यह भी पढ़े डेंटल कॉलेज के प्रोफेसर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 26 लाख की ठगी की गई है। आरोपियों ने ज्यादा मुनाफे का लालच दिया। फिर पैसे वसूल कर लिए। इसके अलावा एक वकील भी साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। वकील से स्कूटी रिपेयरिंग के बहाने पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए।