
किरंदूल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आराेपी सतीश कुमार मरकाम उम्र 21 वर्ष युवती से एकतरफा प्यार करता था, जब उसने युवती से विवाह की बात कही, तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद 22 जुलाई को वह झाड़ियों में छिपकर मौके की तलाश कर रहा था। मौका पाते ही वह युवती उठा ले गया। जंगल में ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। रिपाेर्ट के बाद साइबर सेल की टीम ने हजारों मोबाइल नंबरों की बारीकी से जांच की, इस दौरान एक संदिग्ध मोबाइल नंबर के आधार पर ग्राम मुंडीपारा धुरली के सतीश कुमार मरकाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान सतीश बार-बार बयान बदलता रहा, जिससे पुलिस का शक उस पर गहराता गया। गहन पूछताछ के बाद यह सामने आया कि आरोपी की पीड़िता से 2-3 साल पहले जान-पहचान हुई थी, और वह उससे एकतरफा प्रेम करता था। एक साल पहले उसने पीड़िता को विवाह का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। जिसके बाद युवक ने वारदात काे अंजाम देते हुए जंगल में ले जाकर अर्धनग्न अवस्था में हाथ-पैर बांधकर जंगल में छोड़कर फरार हो गया।