
publicuwatch24.-महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चौपाल में आज 34 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जन चौपाल में सबसे त्वरित समाधान के रूप में ग्राम घोड़ारी महासमुंद निवासी पायल यादव को तत्काल मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त हुआ। उनके आवेदन पर कलेक्टर श्री लंगेह ने मौके पर ही समाज कल्याण विभाग को निर्देशित कर तत्काल ट्राइसाइकिल प्रदाय कराई।
पायल यादव ने हर्षित भाव से कलेक्टर के हाथों मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने पायल से चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। पायल ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से अब मुझे स्कूल आने-जाने में बहुत ही सहुलियत होगी तथा दूसरों पर निर्भरता कम होगी। इसी तरह ग्राम सिरको पिथौरा निवासी मूक बधिर एवं श्रवण बाधित भुवनेश्वर निषाद ने दिव्यांगता निराश्रित व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन किया। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को शीघ्रता से लाभान्वित करने के Also Read - बीटीआई ग्राउण्ड शंकर नगर में लगी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी को मिल रहा शानदार प्रतिसाद निर्देश दिए तथा इस अवसर पर श्रवण बाधित भुनेश्वर निषाद को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम छिर्रालेवा बसना के ग्राम वासियों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को दूर करने, ग्राम बम्हनी महासमुंद निवासी प्रशांत साहू ने बिजली करंट से युवक के घायल होने के संबंध में उचित सहायता हेतु, ग्राम कछारडीह बागबाहरा निवासी कुणाल साहू ने तेंदूपत्ता संग्रहण राशि हेतु आवेदन किए। इसके अलावा नामांतरण, मुआवजा राशि, भूमि त्रुटि सुधार, नल-जल योजना, अपूर्ण निर्माण कार्य, जाति प्रमाण पत्र, खाद की उपलब्धता संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।