
publicuwatch24.-रायगढ़। जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ध्वजारोहण किया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित समारोह में मंत्री चौधरी ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने परेड व प्लाटून कमांडरों से परिचय लेने के बाद शहीद परिवार का साल और श्रीफल से उनका सम्मान किया। इसके बाद मंत्री ओपी चौधरी मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन किया फिर गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। इसके बाद हर्ष फायर और मार्च पास्ट किया गया। वहीं, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।