
publicuwatch24.--बिलासपुर। सीएम साय के हाथों मेधावी छात्र सम्मानित हुए। साय ने X पोस्ट में बताया कि आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्विद्यालय बिलासपुर स्थित रजत जयंती सभागार में शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में शामिल हुआ। मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करना केवल गर्व का क्षण नहीं, बल्कि नए भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमारे विश्वास का प्रमाण है। शिक्षा ही विकास का सबसे मजबूत स्तंभ है और प्रदेश सरकार संकल्पित है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल , धरम लाल कौशिक , धरमजीत सिंह , सुशांत शुक्ला , महापौर पूजा विधानी , क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी , पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडे सहित छात्र-छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।