
panchayattantra24.-भिलाई। ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के 64 वें नेशनल आर्ट इक्जीबिशन ने श्रेष्ठता का नया इतिहास रचा है। मंडी हाऊस स्थित कमानी आडिटोरियम एवं रविन्द्र भवन आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस दौरान पद्मविभूषण मूर्तिकार रामसुतार, पद्मश्री प्रिंट मेकर श्याम शर्मा, संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिता प्रसाद सरभाई, सेक्रेटरी इंचार्ज राजीव कुमार एवं उपाध्यक्ष डॉ. नंदलाल ठाकुर मौजूद थे। देश भर से एकत्रित वरिष्ठ कलाकारों और आर्ट क्रिटिकों ने बताया है कि आजादी के बाद से यह पहला मौका है जब ऐसी शानदार प्रदर्शनी हुई है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हिन्दुस्तान के समस्त कलाकारों का आव्हान करते हुए कहा है कि भारत आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अभूतपूर्व दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कलाकारों की भूमिका और भी ज्यादा प्रासंगिक हो जाती है जो अपनी कला से देश को एकजुट करने का काम करें। भारत आज दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है तब हम सबको देश विकास में अपना संपूर्ण योगदान देना चाहिए। ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. नंदलाल ठाकुर ने बताया है कि इस वर्ष का नेशनल एवार्ड राष्ट्रपति के हाथों दिए जाने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए स्वयं मंत्री जी भी हरसंभव मदद कर रहे हैं। ज्ञात हो कि ललित कला अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल आर्ट इक्जीबिशन किया जाता है। जिसमें शामिल होना देश भर के कलाकारों के लिए गौरव की बात होती है। हजारों कलाकारों द्वारा भेजे गए प्रविष्टियों में से कुछ चुनिंदा कृतियों का चयन होता है। और इसमें से ही कुछ विशिष्ट कलाकारों को नेशनल एवार्ड दिया जाता है। आयोजन में ललित कला के बोर्ड मेम्बर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार कृष्णा शेट्टी, डा. सुनील विश्वकर्मा, मारूति बाबूराव शेल्के, डा. ऋचा काम्बोज, किशोर कुमार, निरूपमा टांक, सुमन मजुमदार, गीता हडसन एवं छत्तीसगढ़ से डॉ.अंकुश देवांगन उपस्थित थे।