
publicuwatch24.-बालोद। शिक्षा सत्र 202-27 में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री प्रवेश चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 पर की जा रही है।
07 फरवरी 2026 को होगा चयन परीक्षा
उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 में अध्ययनरत् कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राएँ जिनका जन्म 01 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 तक है ऐसे विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।