
publicuwatch24.-बिलासपुर। : 411 करोड़ के छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर स्थित सरकंडा के अशोक नगर के आकाश विहार में स्थित उपकरण महाप्रबंधक कमल कांत पाटनवार के घर मंगलवार सुबह रायपुर से पहुंची 12 सदस्यीय ईडी टीम ने दबिश दी। टीम ने करीब 10 घंटे तक घर की तलाशी ली और पाटनवार से लंबी पूछताछ की।
इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। CGMSC घोटाले में पहले से ही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसके बाद अब ईडी की एंट्री ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी अब इस मामले में बड़े पैमाने पर मनी ट्रेल की पड़ताल कर रही है और पाटनवार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए अगली कार्रवाई की तैयारी में है।