
publicuwatch24.-छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सिसोदिया ने नवीन खेल नीति बनने पर छत्तीसगढ़ खेल जगत की तरफ से खेल मंत्री को बधाई और शुभकामनायें दी।
सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री से कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सार्थक चर्चा की। इसके तहत भारतीय ओलिंपिक संघ के तहत राज्य एसोसिएशन के वोटिंग अधिकार को सुनिश्चित करना शामिल रहा। ताकि सही मायने में प्रदेश को प्रतिनिधित्व मिल सके और छत्तीसगढ़ खेलों के विकास में अपना अहम योगदान दे सके।
साईं के रीजनल सेंटर पर की बातचीत
छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव सिसोदिया ने केंद्रीय खेल मंत्री मंडाविया को छत्तीसगढ़ में साईं के रीजनल सेंटर को शीघ्र शुरुआत में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी भी साईं का क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है। राज्य गठन के 25 साल बाद भी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ही है। इस वजह से प्रदेश के खेलों प्रतिभाओं को नेशनल लेवल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
2028 में होने वाले राष्ट्रीय खेल के आयोजन पर चर्चा
सिसोदिया ने वर्ष 2028 में होने वाले राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर भी केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व में हुए एमओयू के अनुसार ही नेशनल स्तर पर होने वाले इस आयोजन को लेकर केंद्र के नजरिये को स्पष्ट किया।