
publicuwatch24.-रायपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महावीर कांवड़ीया संघ दल दल सिवनी द्वारा जिसमें इस बार 86 श्रद्धालू बाबा बैजनाथ धाम सुल्तान गंज गंगा नदी बिहार से जल उठाकर 106km पैदल चलकर बाबा बैजनाथ झारखण्ड में भोले बाबा को जल अर्पित करने के लिए महावीर कांवड़ीया संघ दल दल सिवनी का समूह मिलन चौक से रवाना हुआ। इस अवसर महावीर क्रीड़ा समिति के सदस्यों के साथ वार्ड पार्षद पूर्व पार्षद तथा वार्ड के गणमान्य लोग उपस्धित हुए,
बाबा बैजनाथ की जयकारा के साथ सभी लोगो द्वारा पुष्पमाला और नारियल भेंट किया गया औऱ सभी श्रद्धालुओं कि मंगलमय यात्रा की कामना तथा वार्ड की खुशहाली के लिये बाबा बैजनाथ से प्रार्थना किया गया बाबा बैजनाथ आप सभी की मनोकामना पूरी करें। इस अवसर पर आप सभी ने जो अपना क़ीमती समय दिया उसके लिये आप सभी को धन्यवाद और हम सब वार्ड के विकास के लिये तत्पर रहेंगे।