
publicuwatch24.-रायपुर। मेडिकल कॉलेज की मान्यता में रिश्वत को लेकर सीबीआई छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में सीबीआई ने दबिश दी थी।तीन डॉक्टर सहित छह लोग गिरफ्तार किए हैं।रायपुर के रावतपुरा मेडिकल कालेज के पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया है।सभी आरोपियों को सीबीआई विशेष कोर्ट में पेश किया गया। सभी को रिमांड पर लेकर सीबीआई दिल्ली ले जाएगी।छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान कर्नाटक उत्तर प्रदेश दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 स्थान पर छापेमार कार्रवाई की थी।
बता दें कि CBI ने सोमवार को कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। CBI के अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे थे।