
publicuwatch24.-रायपुर। बीजेपी नेता भूपेंद्र सवन्नी ने CM विष्णुदेव साय से मुलाकात की, सीएम साय ने अपने X हैंडल में जानकारी साझा करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को छत्तीसगढ़ में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमारी सरकार ने 30,000 रुपये तक के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से हर घर तक सौर ऊर्जा पहुँचेगी और हर परिवार को राहत मिलेगी।आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने सौजन्य भेंट कर इस निर्णय के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताया।