
publicuwatch24.-रायपुर। कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने किसान जवान, संविधान जनसभा को लेकर प्रेसवार्ता ली, उन्होंने X में प्रेसवार्ता में दिए जानकारी साझा करते बताया, आज, राजीव भवन रायपुर में 7 जुलाई को होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की "किसान, जवान, संविधान जनसभा" के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा मीडिया के साथियों को जानकारी दी। इस दौरान सह प्रभारी ज़रिता लैतफलांग जी, पूर्व मंत्रीगण प्रेम साई सिंह व अमरजीत भगत , DCC अध्यक्ष बलकृष्ण पाठक समेत PCC-DCC पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह जनसभा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की मज़बूत आवाज़ बनेगी और कांग्रेस पार्टी के संघर्ष को दिशा प्रदान करेगी।