
Publicuwatch-रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन अचानक गायब हो गया। यह वाकया उस समय हुआ जब राजीव भवन में एनएसयूआई की बैठक चल रही थी और दीपक बैज इसकी अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक के दौरान जैसे ही दीपक बैज का फोन गायब होने की जानकारी सामने आई, पूरे भवन में हड़कंप मच गया। नेताओं और कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई। राजीव भवन के अंदर मोबाइल की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ देर के लिए बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मोबाइल चोरी हुआ है या कहीं रखकर भूल गए हैं। हालांकि इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं, क्योंकि यह मामला सीधे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जुड़ा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भवन के भीतर मोबाइल की तलाशी शुरू कर दी। लेकिन खबर लिखे जाने तक फोन बरामद नहीं हो सका है।