
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मुंबई का आखिरी लीग स्टेज का मैच था और इस मैच को जीतकर MI आसानी से प्वांइट्स टेबल में टॉप-2 तक पहुंच सकती थी,लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते यह मौका उनके हाथ से निकल गया।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स(PBKS) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18.3 ओवर में ही 185 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुंबई को मिली इस शर्मनाक हार के पीछे टीम के कई बड़े खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन जिम्मेदार रहा।
तिलक वर्मा का फ्लॉप शो
तिलक वर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होनें सिर्फ 4 गेंदो का सामना करके 1 रन बनाए। इस अहम मुकाबले में मुंबई को उनसे एक टिकाऊ पारी की उम्मीद थी,लेकिन वो मात्र 4 गेंदे खेलकर पवेलियन लौट गए।
बोल्ट की बेरहम पिटाई
मुंबई के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का प्रदर्शन भी सबसे निराशाजनक रहा। पंजाब के बल्लेबाजो ने उन्हें शुरू से ही निशाना बनाया। बोल्ट ने 3.3 ओवर में ही 36 रन लुटा दिए और साथ ही वो अपनी टीम के लिए एक भी विकेट नहीं ले सके। शुरू में ही उनके ओवर में इतने चौके छक्के पड़े कि पंजाब को एक अच्छी और तेज शुरुआत मिली।
विल जैक्स, बल्ले और गेंद दोनो से फेल
विल जैक्स ने इस मुकाबले में दोहरी भूमिका निभाई ,लेकिन दोनो में ही वो असफल रहे। बल्ले से उन्होनें मात्र 8 गेंदो में 17 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होनें एक ओवर डाला और उसी में 11 रन दे बैठे।
हार्दिक पांड्या भी गेंद से मंहगे साबित हुए
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से इस मैच में सबसे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वो भी अपनी टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। गेंदबाजी में तो उन्होनें 2 ओवर में 29 रन दे डाले और कोई विकेट तक नहीं ले सके। उनकी इकॉनामी करीब 15 की रही। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होनें 15 गेंदो पर 26 रन जरूर बनाए लेकिन वह टीम को एक बड़े व मजबूत स्कोर तक नहीं ले जा सके।
मिचेल सैंटनर ने लिए विकेट,लेकिन पड़े खूब रन
मिचेल सैंटनर ने इस मुकाबले में 2 विकेट जरूर लिए,लेकिन वह काफी मंहगे साबित हुए। उन्होनें 4 ओवर में 41 रन दे दिए। इस सीजन में अबतक उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है,लेकिन इस महात्वपूर्ण मुकाबले में उनका अनुभव और गेंदबाजी भी टीम को नहीं जिता सकी।
इस हार के साथ मुंबई ने टॉप-2 में पहुंचने का सुनहरा मौका गंवा दिया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली इस करारी शिकस्त के बाद अब मुंबई को प्लेऑफ में आगे बढ़ने के लिए दूसरी टीमों के नतीजो की इंतजार करना पड़ेगा।