
publicuwatch24.-रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसआईडीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में चार इण्डस्ट्रियल क्लस्टर की स्थापना की घोषणा की. इनमें से दो राजनांदगांव जिले के घुमना तहसील में और दो नवा रायपुर में स्थापित होंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने उद्बोधन में सीएसआईडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें संगठन और उद्योग जगत का लंबा अनुभव है. उनके नेतृत्व में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मजबूत होगा.
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नेतृत्व में विभाग के सभी अधिकारियों ने मेहनत से उद्योगपतियों से सलाह-मशविरा कर नई उद्योग नीति लाए हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और रायपुर में उद्योग नीति को बताया, जिसे उद्योगपतियों ने पसंद किया है. जिसका परिणाम है कि कुछ महीने में लांच करते हुए साढ़े चार लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है.