publicuwatch24.-भिलाई। महादेव सट्टा ऐप केस में CBI ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। इसमें एजेंसी की 10 से ज्यादा टीमों ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में कार्रवाई की, जिसमें पूर्व CM भूपेश बघेल, उनके 2 OSD रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के घर भी शामिल हैं। CBI की रेड के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि PM मोदी आने वाले हैं। उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापेमारी की गई है। CBI की टीम भूपेश बघेल के घर से 3 मोबाइल फोन लेकर गई है। साथ ही डिजिटल और कागजी दस्तावेजों को लाल कपड़े में बांधकर ले गई है।