publicuwatch24.-दुर्ग। कुछ लोगों ने एक कुत्ते के चारों पैर बांधकर उसे रेलवे ट्रैक में डाल दिया। कुछ देर में ट्रेन आई और कुत्ता दो टुकड़ों में कट गया। जब इस मामले की जानकारी पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) को हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत खुर्सीपार थाने में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है। यहां बीते 22 मार्च को कुछ अज्ञात निर्दयी लोगों ने एक बेजुबान कुत्ते को पकड़कर उसके पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उसे पकड़कर रेलवे ट्रैक की तरफ ले गए। वहां कुत्ते को ट्रैक के बीच में सुला दिया। जैसे ही वहां से ट्रेन गुजरी कुत्ता तो टुकड़ों में कट गया।