
publicuwatch24.com-बेमेतरा। बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में कल फरवरी 2025 रविवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान होगा। जनपद पंचायत बेरला में मतदान कर्मी मतदान सामग्री वितरण केंद्रों मे पहुंचे और मतदान सामग्री प्राप्त कर सामग्री का मिलान कर रहे है। उसके बाद अपने अपने मतदान केंद्रों कि ओर रवाना होंगे। कल 23 फरवरी रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
मालूम हो कि बेमेतरा जिले में त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 दो चरणों में हो रहा है। पहला चरण जनपद पंचायत बेमेतरा और नवागढ़ में 17 फरवरी को मतदान हुआ। कल 23 फरवरी को जनपद पंचायत बेरला और साजा में मतदान होगा।