
publicuwatch24.com-रायपुर। बस्तर जिला मुख्यालय से महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी केआरोपियों ने 55 श्रद्धालुओं से राशि हड़प कर बीच रास्ते में ही उन्हें छोड़कर फरार हो गया। यात्री किसी तरह जगदलपुर पंहुचकर आज गुरूवार काे कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता काे देखते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िताें से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के परचनपाल निवासी योगेन्द्र पांडे ने प्रयागराज महाकुंभ सहित काशी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का वादा करते हुए उन्होंने बस्तर जिले के 55 श्रृद्धालुओं से प्रति यात्री 7 से 8 हजार रुपए लिए थे। प्रयागराज और काशी दर्शन कराने के बाद अचानक यात्रा रोक दी. वादे के अनुसार बाकी स्थानों पर नहीं ले गए। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो योगेन्द्र पांडे और उसके साथियों ने यात्रियों से बदसलूकी करते हुए कोरबा के पास बीच रास्ते पर ही बस छोड़कर भाग गए। बेसहारा यात्री किसी तरह पैसे इकट्ठे कर वापस जगदलपुर पहुंचे।
धोखाधड़ी का शिकार हुए श्रद्धालुओं में नरेश टावरी और दीपक लाल रंगारी ने बताया कि परचनपाल निवासी योगेंद्र पांडे ने वाट्सएप में बस्तर ट्रेवल्स की बस के माध्यम से धार्मिक यात्रा के लिए मैसेज चलाया था। यात्रा में प्रयागराज कुंभ, काशी, चित्रकूट और अयोध्या तीर्थ स्थल का यात्रा कराने का वादा किया गय था। इसके लिए प्रत्येक यात्री के लिए 7 से 8 हजार रुपए की राशि निर्धारित की गई थी। जिसमें यात्रियों के लिए दोनों वक्त का भोजन, नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था भी थी। एजेंट बीच रास्ते में बस छोड़ भाग गया। उन्हाेने बताया कि जगदलपुर से 55 यात्री एजेंट योगेंद्र पांडे के माध्यम से 14 फरवरी को रवाना हुए थे। उन्हाेने बताया कि यात्रा में उन्हें केवल सुबह का नाश्ता और एक समय का ही भोजन दिया गया। उन्हें केवल प्रयागराज कुंभ और काशी ले जाया गया, बाकी जगह जाने से साफ मना कर दिया। पैसे वापस मांगने पर स्टाफ वालों ने यात्रियों से बदसलूकी की। इसके बाद वापसी के दौरान कोरबा में एजेंट योगेंद्र पांडे बस से उतरकर भाग गया। पीड़ितों ने बताया कि इसके बाद बस मालिक से फोन पर शिकायत की तो वह भी कुछ भी करने से इंकार करते हुए उन्होंने भी किसी तरह की कोई मदद नहीं की।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का कहना है कि यात्रियों ने शिकायत दी है, पुलिस ने एजेंट योगेंद्र पांडे से फोन से संपर्क किया तो उनका मोबाइल बंद बता रहा है। मामले की जांच कर जल्द ही एजेंट की खोजबीन कर कार्यवाही की जाएगी।