Sunday, 19 October 2025

सड़क दुर्घटना में नेशनल व स्टेट प्लेयर की मौत, मार्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने लिया चपेट में

दुर्ग ।  मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो होनहार खो-खो खिलाड़ियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद डाला. इनमें से एक जहां नेशनल तो वहीं दूसरा स्टेट प्लेयर था. वहीं मॉर्निंग वॉक में उनके साथ गई युवती सदमे की स्थिति में है. मामला दुर्ग-पाटन रोड पर ग्राम अरसनारा का है ।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अरसनारा निवासी मेनका पटेल पिता केशव पटेल (22 वर्ष), चुम्मन साहू पिता प्रदीप साहू (23 वर्ष) और निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4.30 निकले थे. तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दिया. इस घटना से मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ दूर जा रही निशा यादव बच गई, जो घटना को देखने के बाद अपना सुध-बुध खो बैठी. वह अभी भी सदमे में है. ग्राम में दोनों खिलाड़ियों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया. होनहार खिलाड़ियों को खोने से गांव में शोक की लहर है।
मेनका पटेल खो-खो की नेशनल प्लेयर थी. आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी मेनका बीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं चुम्मन साहू खो-खो का अच्छा खिलाड़ी था, जिसने जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका था. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद चुम्मन ने पॉलीटेक्निक किया था, जिसके बाद वह गांव आकर आर्मी में जाने की तैयारी कर रहा था ।
दो होनहार युवा खिलाड़ियों की मौत से गांव में एक तरफ जहां मातम पसरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर दुर्ग-पाटन मार्ग पर बेलगाम चल रहे भारी वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, दुर्ग-पाटन मार्ग पर हाइवा तेज रफ्तार से दौड़ते हैं, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, वहीं राहगीर हमेशा दुर्घटना की आशंका के बीच सफर करते हैं ।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed