दामोदर के नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील तेलंगाना पुलिस ने उसकी मां से करवाई गई थी

publicuwatch24.com-गदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को पुलिस ने 18 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में 50 लाख रुपए के इनामी नक्सली एससीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर उर्फ बड़े चोखा राव की भी मौत हो गई है। इसके बाद दामोदर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 1 महीने पुराना है। जब तेलंगाना पुलिस दामोदर के घर पहुंची थी। उस समय उसकी मां से दामोदर के नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील तेलंगाना पुलिस ने करवाई गई थी। जिसमें तेलुगु भाषा में वह कह रही हैं कि 'घर लौट आ दामोदर बेटा, मैं बूढ़ी हो गई हूं, मेरा सहारा तू ही है। अब तू आंदोलन छोड़ दे, सरकार और पुलिस से मैं बात करूंगी, तुझे कुछ नहीं होगा। हथियार डाल दे और मुख्यधारा में लौट आ। लेकिन मां की अपील के बाद भी दामोदर नहीं माना, उसने संगठन नहीं छोड़ा, अब 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में वह मारा गया है।
50 लाख रुपए के इनामी नक्सली दामोदर उर्फ बड़े चोखा राव तेलंगाना के मुलुगु जिले के ग्राम तड़ावाई का रहने वाला था। वह नक्सलियों के बाल संघम से ही संगठन में जुड़ गया था। पिछले कई वर्षाें से बस्तर के दंतेवाड़ा,सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में सक्रिय था। नक्सली संगठन के एससीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) पद पर सक्रिय था। छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से इसपर लगभग 50 लाख रुपए का इनाम घाेषित था। हिड़मा, सुजाता, विकास जैसे बड़े नक्सली कैडराें की टीम में शामिल था। इसकी सुरक्षा में 8 से 10 गार्ड रहते थे। एके-47 से लेकर एसएलआर और इंसास राइफल रखता था। वहीं तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आना-जाना करता था, नक्सली संगठन में ही एक महिला नक्सली से इसने विवाह कर लिया था। 16 जनवरी को हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किया था, वहीं 6 शव को नक्सली अपने साथ लेकर भागने में सफल हाे गये थे। इस मुठभेड़ के दो दिन बाद 18 जनवरी को नक्सली संगठन के दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा द्वारा जारी किये गसे पर्चे के माध्यम से उन्होंने 50 लाख रुपए के इनामी नक्सली एससीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर उर्फ बड़े चोखा राव के मारे जाने की जानकारी दी थी। नक्सलियों ने दामोदर समेत 18 साथियों के मौत को संगठन के लिए बड़ा नुकसान बताया है।