
publicuwatch24.com-जगदलपुर। बस्तर जिले के ग्राम पंचायत उलनार में माहरा समाज के संरक्षक एवं विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी के नेतृत्व में 3 परिवार के 12 सदस्यों 1. दशरथ कश्यप 2. कुमारी कश्यप 3. ममता कश्यप 4. कविता कश्यप 5. संतोष कश्यप 6. आराध्या कश्यप 7. चैतन कश्यप 8. दशमती कश्यप 9. कौशल कश्यप 10. करण कश्यप 11. मंजु कश्यप 12. एलिना कश्यप ने ईसाई समुदाय से सनातन धर्म में घर वापसी करवाया है।
यह परिवार विगत 12 वर्षों से धर्मांतरण कर ईसाई समुदाय में चल गया था, लेकिन अब उन्होंने सनातन धर्म को अपनाकर घर वापसी का फैसला किया है। ग्राम पंचायत उलनार में आज रविवार काे इस परिवार के 12 सदस्यों के सनातन धर्म में घर वापसी के लिए माहरा समाज कचरापाटी परघना द्वारा एक विशेष समारोह आयोजित किया था, जिसमें विधिवत घर वापसी की प्रक्रिया गांव के पुजारी और माहरा समाज के सदस्याें ने पूरा करवाया।
इस समारोह में स्थानीय हिंदू नेता, गांव के पुजारी और माहरा समाज के सदस्य शामिल हुए। परिवार के सदस्यों ने सनातन धर्म की मूल बातों को स्वीकार करते हुए हिंदू रीति-निती को अपनाया।