जिला पंचायत मे हुआ सुशासन संकल्प चक्र का आयोजन, आकर्षक रंगोली बनाकर सुशासन का दिया संदेश
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दिलाया बिहान के सदस्यों को सुशासन शपथ

publicuwatch24.com-बेमेतरा। आज 13 दिसम्बर 2024 को राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ खुशहाल के थीम पर समस्त जिले मे कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं इसी क्रम मे जिला पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना के तहत सुशासन संकल्प चक्र का आयोजन किया गया द्य कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर सुशासन का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से उन्होंने सुशासन के महत्वपूर्ण सिद्धांतों जैसे पारदर्शिता, सहभागिता, जवाबदेही और विकास को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। रंगोली के डिजाइनों ने लोगों को सुशासन के महत्व और इसके सकारात्मक प्रभावों के प्रति जागरूक किया, साथ ही इसे सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के साथ जोड़ा।
इसी तारतम्य में कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त बिहान के सदस्यों को सुशासन शपथ दिलाई गई। इसी कार्यक्रम की कड़ी में बिहान दीदियों के द्वारा जेंडर शपथ, बिहान गीत इत्यादि प्रस्तुत किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सुशासन संकल्प चक्र आयोजन के दौरान बिहान की स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस बातचीत में उन्होंने महिलाओं के स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं किस तरह से रोजगार के अवसर पैदा कर रही हैं और किस प्रकार से स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही हैं, इस पर चर्चा की गई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम में बिहान की स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्टॉल लगाने का सुझाव दिया, ताकि वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें और बिक्री कर अपनी आर्थिक स्थिति को और सशक्त बना सकें। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्थानीय स्तर पर अपनी आजीविका को सुधारने का अवसर मिलेगा। स्टॉल लगाने से उन्हें अपनी मेहनत के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा और उनके उत्पादों को व्यापक पहचान भी मिल सकेगी।