publicuwatch24.-दंतेवाड़ा। बड़े बेड़मा के पूर्व विधायक नंदराम सोरी का निधन हो गया। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा ने X पर लिखा, बड़े बेड़मा के पूर्व विधायक नंदराम सोरी जी का निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान और सेवा को सदैव याद रखा जाएगा।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में संबल दें। बता दें कि नंदराम सोरी दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर सीपीआई के बड़े और नामी उम्मीदवार रहे है। वह अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में मिले वोटों के आधार पर सीपीआर्ई दूसरे नंबर पर रही है. बताया नंदराम सोरी अंदरुनी इलाकों में अच्छी पकड़ रखते थे।
पूर्व विधायक नंदराम सोरी का निधन
- छत्तीसगढ
- Posted On