
publicuwatch24.com-दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम परेवाडीह में बीती रात्रि नशेड़ी बेटों ने अपने दिव्यांग पिता की हत्या कर दी। रविवार को मृतक की पत्नी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने इस मामल की जांच कर 24 घंटे में ही दोनो हत्यारे बेटों को गिरफ्तार कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उतई थाना क्षेत्र ग्राम परेवाडीह में शशि ठाकुर और दशरथ ठाकुर अपने दिव्यांग पिता भगवान सिंह ठाकुर और मां अंकलहिन बाई ठाकुर के साथ रहते हैं. दोनों बेटे शराब के आदी हैं। शनिवार को रात करीब 10 बजे दोनों आरोपी शराब पीकर घर पहुंचे थे और शराब के लिए दिए 100 रुपए को लेकर आपस में विवाद शुरू कर दिया। कुछ समय बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों की मां अंकलहिन बाई ठाकुर ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी।
नशे में मारपीट कर रहे दोनों बेटों के बीच बीच बचाव के लिए गए पिता को दोनों ने जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर चढ़कर दबा दिया। दोनों आरोपी काफी देर तक अपने पिता के ऊपर ही बैठे रहे। मां ने दोनों बेटों को हटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने मां को धक्का देकर भगा दिया। इस बीच लगातार दबे होने से पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, एएसआई नेमन सिंह साहू, प्रधान आरक्षक नेमु प्रसाद साहू, आरक्षक डोमनिक किस्पोट्टा, कृष्णा बंजारे, धु्रव नारायण चन्द्राकर, अंकित सिंह, दुष्यंत लहरे एवं डायल 112 का चालक धीरज साहू की सराहनीय भूमिका रही।