publicuwatch24.-महासमुंद। नगर पालिका की टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंककर गंदगी करने के मामले में पिछले तीन दिनों में कुल सात लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 4600 रुपए का जुर्माना वसूल किया है। उक्त कार्रवाई सड़कों के साथ स्ट्रीट वेंडिंग का कार्य करने वालों सहित बाजार क्षेत्रों के दुकानदारों व इधर-उधर कचरा फेंकने वालों पर की गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय ने बताया कि सफाई व्यवस्था को खराब करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
स्वच्छता टीमें लगातार कर रही निगरानी सड़कों, फुटपाथों, गलियों, खाली प्लॉटों, बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालकर गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों पर स्वच्छता टीमें लगातार निगरानी करते हुए उन पर तुरंत ही जुर्माना लगाकर उसकी अदायगी करवा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पांडेय ने बताया कि पालिका की स्वच्छता टीमें नियमित रूप से शहर की सफाई सुनिश्चित कर रही हैं। पर कई बार देखा जाता है कि सुबह के समय सफाई होने के बाद कुछ लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों से कचरा निकालकर दोबारा से सड़क या गली में डाल देते हैं।