बीजापुर । बस्तर में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जहां मतदाता आज सुबह से उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। वहीं कई जगहों पर अभी तक एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद बस्तर के अधिकतर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी केंद्र हैं जहां अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण अब तक कोई भी मतदाता अपना मत देने नहीं पंहुचा है।
खाली पड़े यह मतदान केंद्र
मतदान केंद्र क्र. 16 इरपागुट्टा, टेकमेट्टा, छोटेकाकलेर, और मतदान मतदान केंद्र क्र. -18 पासेगुड़ा, ओडरी में अभी तक कोई भी मतदाता नही पहुंचा तो वही मतदान केंद्र क्र. -17 एडापल्ली, पेनकुदुर, ओडरी और मतदान केंद्र क्र. – 26 कांडलापरति, कोंडापडग़ु, नीलामदगु में अभी तक 1 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन केंद्रों पर नहीं पहुंचे मतदाता, सुना पड़ा पोलिंग बूथ,
- छत्तीसगढ
- Posted On