publicuwatch24.om-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में शुक्रवार रात को बड़ा बवाल हो गया, जब धार्मिक गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में बम फेंके जाने के कारण तनाव फैल गया। यह घटना सिमगा तहसील के कबीर पंथियों के धार्मिक स्थल पर हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही रात करीब 2 बजे गृह मंत्री विजय शर्मा, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर रेंज के आईजी रजनीश सिंह, और बलौदाबाजार एसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने गुरु प्रकाश मुनि साहेब से मिलकर स्थिति का जायजा लिया।
यह घटना तब शुरू हुई जब प्रकाश मुनि साहेब दीपावली पूजन के बाद अपने पुत्र और समर्थकों के साथ गांव में निकले थे। तभी कुछ शरारती तत्वों ने आश्रम परिसर में बम पटाखे जलाकर फेंके और उनके पुत्र के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे नाराज होकर गुरु साहेब ने तत्काल सिमगा थाने और गृह मंत्री को इसकी सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है।
सिमगा थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और बलौदाबाजार जिला पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है।