publicuwatch24.-रायपुर। BJP ने कॉर्टून जारी कर लिखा, भाजपा के सिर पर ही सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज। फर्क साफ है...कांग्रेस का मंत्र - जाल बिछाओ ऐसे की हार जाए आकाश...भाजपा का मंत्र - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एक औरX पोस्ट में बीजेपी ने लिखा,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, भूपेश बघेल शायद भूल गए कि अपने कुशासन में छत्तीसगढ़ को कमीशनखोरी से एटीएम बनाकर गांधी परिवार को दे दिया था।
BJP का कॉर्टून, भाजपा के सिर पर ही सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज
- रायपुर
- Posted On