publicuwatch24.-बिलासपुर । जिले में पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट की तामिली और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। कोनी और सरकंडा थाना इलाके से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट की तरफ से जारी 10 स्थायी और 4 गिरफ्तारी वारंट की तामिली का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस गश्त के दौरान जिन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें सरकंडा का शिव कुमार उर्फ खर्रा यादव (32), भरत उर्फ भरतराम ध्रुव (32), गोविंद यादव उर्फ सोनू (23), किशोर केंवट, संतोष साहू, विजय यादव उर्फ नंदू, मोनू उर्फ पांडो ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, सुरेश कुमार निषाद, रमेश दास शामिल है।
सीपत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र उर्फ लीली वर्मा, उमेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ गोलू, जीवन लाल और तिलसी राम पटेल शामिल है। एसपी रजनेश सिंह ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बदमाशों की निगरानी और फरार आरोपियों के धरपकड़ के निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग (सरकंडा), निरीक्षक निलेश पांडे (सीपत) और निरी नवीन देवांगन (कोनी)के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम ने 14 आरोपियों को पकड़ा।