publicuwatch24.-रायपुर। जवानों को सफलताएं भी मिल रही है बड़ी मात्रा में हथियार और मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद हो रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को जवानों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने माओवादियों को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया है कि ये आंकड़े ऐतिहासिक हो गए हैं। शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों की इस सफलता के बाद रायपुर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि “मैं हमारे सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं। नक्सलियों को समझना चाहिए कि उनका समय खत्म हो गया है, या तो वे मुख्यधारा में शामिल हो जाएं या फिर उनका सफाया कर दिया जाएगा। मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं कि हमें 2026 तक छत्तीसगढ़ से आतंकवाद को खत्म करना है और उसमें काईवाई शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा और विकास युक्त होगा।”
नक्सलियों को समझना चाहिए, उनका समय खत्म हो गया : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
- रायपुर
- Posted On