publicuwatch24.-रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह के दौरान एक बड़ी अनहोनी टल गई. सुबह करीब 9:30 बजे लोहे की बैरिकेडिंग में अचानक करेंट फैलने से अफरातफरी मच गई. इस घटना के दौरान एक घोड़ा बैरिकेडिंग से टच हो गया और उसे करेंट का झटका लग गया. मौके पर मौजूद घुड़सवारों ने तुरंत बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और व्यवस्था को ठीक करवाया. राहत की बात यह रही कि घोड़ा पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई अन्य हानि नहीं हुई है. सैन्य समारोह में हजारों स्कूली बच्चे, महिलाएं और अन्य लोग शामिल होने पहुंचे हुए हैं. कड़ी धूप के बावजूद सभी ने सैन्य समारोह को बड़े उत्साह के साथ देख रहे हैं. सिर पर छाता और स्कार्फ लगाए हुए दर्शक देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.
लोहे की बैरिकेडिंग में दौड़ी करंट, सशस्त्र सैन्य समारोह के दौरान हादसा
- रायपुर
- Posted On