publicuwatch24.-रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और उप मुख्यमंत्री अरुण साव स्वच्छता की पाठशाला-सह-सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में शामिल हुए। रायपुर के दानी स्कूल में आयोजन हुआ। छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक पुरंदर मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री साव ने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भ्रमण किया। स्वास्थ्य शिविर में अपनी चेस्ट की स्क्रीनिंग और बीपी की जांच भी कराई। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
स्वच्छता की पाठशाला-सह-सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में शामिल हुए MP बृजमोहन अग्रवाल
- रायपुर
- Posted On