publicuwatch24.-बीजापुर। सोमवार को जिले के उसूर ब्लॉक के अंदरुनी व संवेदनशील गांव मारुड़बाका की बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए नाले में तेज बहाव के बीच गांव के युवक खाट पर लादकर अन्य युवाओं की मदद से रस्सी के सहारे नाला पार कराया।
बताया गया है कि बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के मारुड़बाका गांव में रहने वाली जोगी पोडिय़ामी तीन दिनों से फू ड पॉइजनिंग से पीडि़त थी और लगातार उसकी तबियत बिगडऩे लगी थी। पति कोसा कुडिय़ाम नाला में बाढ़ के चलते पत्नी को अस्पताल पहुंचाने में असमर्थ था। जिसके बाद कोसा ने अपने गांव के कुछ युवाओं से मदद मांगी और युवाओं ने मदद करते हुए तत्काल नाले में तेज बहाव के बीच पहुँच नाले के दोनों छोर पर पहले मजबूती से रस्सी बांधी और उसके बाद बीमार जोगी पोडिय़ामी को खाट पर लादकर नाला पार करा कर 108 एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। सोमवार दोपहर 3 बजे खबर लिखे जाने तक महिला को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा है और अब वह खतरे से बाहर है।